बांदा :खदान जा रहे ट्रक ने बाइक सवार किसान को रौंदा, मौत
(जीएनएस) बांदा । खप्टिहा कलां। बालू खदान जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। कानपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उधर, घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ की। चालक भाग निकला। सड़क पर अवरोध लगाकर जाम लगा दिया। छह घंटे बाद अफसरों के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ। किसान हेलमेट नहीं लगाए था।