बांदा जेल पहुंचते ही व्हीलचेयर से उतरकर बैरक में खुद चलकर गया बाहुबली, चेहरे पर थी घबराहट
(जीएनएस) बांदा। पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को लेने गई यूपी पुलिस की टीम 900 किमी का सफर तय करके बुधवार तड़के 4.30 बजे बांदा जेल पहुंची। पंजाब में जहां मुख्तार व्हील चेयर से एंबुलेंस में सवार हुआ था, वहीं बांदा जेल में वह अपने पैरों पर खड़ा होकर अंदर गया। अंसारी के चेहरे पर घबराहट दिखी। डॉक्टर्स के पैनल की जांच में वह पूरी तरह फिट पाया