बांदा :‘पढ़े लखनऊ’ की तर्ज पर जिले के स्कूल-कालेजों और विश्वविद्यालयों में भी ‘पढ़े बांदा’ अभियान चलेगा
(जीएनएस) बांदा । ‘पढ़े लखनऊ’ की तर्ज पर बांदा जिले के स्कूल-कालेजों और विश्वविद्यालयों में भी ‘पढ़े बांदा’ अभियान चलेगा। प्रदेश की राज्यपाल के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। डीएम हीरालाल ने प्रधानाचार्यों को इस बाबत जरूरी निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रधानाचार्यों की बैठक में डीएम ने कहा कि प्रधानाचार्य अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की रुचि के मुताबिक हर हफ्ते कम से कम 45 मिनट