बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पतौर कोर क्षेत्र में दिखा दुर्लभ सोन कुत्ता का झुंड
उमरिया – संभाग के उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर कोर परिक्षेत्र में शुक्रवार की सुबह दुनिया भर के जंगलों में दुर्लभ माने जाना वाला सोन कुत्ता का झुंड दिखाई दिया है जो टाइगर रिजर्व की जैव विविधता में समृद्धि के लिए बड़ा ही शुभ माना जा रहा है। सोन कुत्ता के विषय में रोचक तथ्य हैं कि दुर्लभ श्रेणी का एक वन्यप्राणी है। हमेशा झुंड में