बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के ताला रेंज में अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उमरिया। विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाई़गर रिजर्व में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिक्षेत्र ताला रेंज के बठांन बीट मे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ताला हायर सेकेण्डरी स्कूल के 126 बच्चे शामिल हुये, सभी बच्चों को प्रथम द्रष्टया बाघ का पगमार्क , एवं बाघ शावकों का पगमार्क, विभिन्न पेड़. प्रजाति, तालाब, पक्षी दर्शन, औषधीय के पौधें का महत्व आर्किड, लतायें,प्रत्यक्ष चीतल, सांभर, भाषा, सुअर, नीलगाय दिखाया