बांधवगढ़ नेशनल पार्क का बच्चों ने किया भ्रमण
उमरिया – जन शिक्षा केन्द्र उमरिया बकेली के प्रभारी मनीलाल द्वारा बांधवगढ़ नेशनल पार्क में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बमेरा और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसेरू विद्यालय के बच्चों को भ्रमण कराया गया । भ्रमण के दौरान बच्चों को जन शिक्षा केंद्र उमरिया बकेली द्वारा वन के वन्य जीवों के बारे में बताया गया । बच्चों को हिरण, नीलगाय, सांभर, चीतल ,मोर जंगली भैसा , दिखाया गया जिससे सभी बच्चों