बांधवगढ़ में 14 दिसम्बर को होगी साहेब की बंदगी
उमरिया _ देश के कोने कोने से आए हजारों कबीर पंथी 14 दिसम्बर को साहेब की बंदगी करेंगे।इस मौके पर बांधवगढ़ पार्क के अंदर स्तिथि कबीर तलैया, गुफा चबूतरा आदि पवित्र स्थानों का दर्शन करेंगे।साथ ही ढलते शाम ऐतिहासिक चौंका आरती में भी हिस्सा लेंगे। विदित होवें कि अगहन मास के पूर्णिमा के दिन प्रतिवर्ष बांधवगढ़ मे संत कबीर के श्रद्धालुओं का समागम होता है।इस बार भी करीब 20 हजार