बाइक पर आए, शॉप से लूट ले गए 40 लाख की जूलरी
(जी.एन.एस) ता. 06 नई दिल्ली रोहिणी इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने एक जूलरी शॉप में धावा बोलकर लाखों की जूलरी लूट ली। बताया जा रहा है कि लूटी गई जूलरी की कीमत करीब 40 लाख रुपये के आसपास है। बाइक से आए बदमाशों ने शॉप मालिक को गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद वे जूलरी समेट कर लूट ले गए। सूचना मिलते ही बेगमपुर थाने की पुलिस टीम के