बाईपास को लेकर दर्जन भर गावों के ग्रामीणों मे रोष
(जी.एन.एस) ता. 10 नूह पुन्हाना में बाईपास बनाने की प्रक्रिया बेशक गति पकड़ने लग गई हो लेकिन जिन गावों से बाईपास निकाला जा रहा है इसे लेकर इलाके के करीब दर्जन भर गावों के ग्रामीणों मे रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने पहले भूरियाकी से रावलकी-पैमाखेडा¸ गांव होते हुये सिंगार गांव तक निकालने का सर्वे कराया था लेकिन राजनैतिक दवाब में आकर बाईपास को चांदनकी- गौधोला गांव