बाकरगंज मस्जिद के अगले भाग को तोड़ने का शुरू हुआ कार्य
फतेहपुर। शहर की सड़कों के चैड़ीकरण किये जाने के लिये चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत मार्गो के मध्य आ रहे धार्मिक स्थल मन्दिर- मस्जिद भी जिला प्रशासान की सख्ती से नही बच सके जिसके क्रम में अतिक्रमण की जद में आयी बाकरगंज स्थित मस्जिद के हिस्से को हटाये जाने के किये उप जिलाधिकरी प्रेम प्रकाश तिवारी व क्षेत्राधिकारी कपिल देव मिश्र की अगुवाई में भारी पुलिस बल की