बागमती नदी में छठ पूजा के दिन दो सगे भाइयों की डूबकर मौत
(GNS),15 बिहार के शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. शिवहर के डूबा घाट स्थित बागमती नदी में छठ पूजा के दिन दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई. दोनों भाई गांव में हो रहे यज्ञ के लिए जल भरने बागमती नदी के घाट पर गए थे, इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए थे. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया