बाघ, तेंदुआ और सह भक्षी वन्य प्राणियों की गणना 1278 कैमरों की मदद से 800 से अधिक कर्मचारी कर रहे
उमरिया – बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फेस 44 की गणना हो रही है। टाइगर रिजर्व में नौ परिक्षेत्रो में ट्रैप कैमरे लगाकर गणना की जा रही है। गणना के बाद आंकड़ों को एकत्रित कर वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेजा जाएगा। टाइगर रिजर्व में फेस फोर की गणना हर साल होती है। इससे वन प्राणियों की आंकड़े सामने आते हैं। फेस फोर की गणना में टाइगर