बाजार में गिरावट : सैंसेक्स 130 अंक गिरा और निफ्टी 10110 के करीब बंद
(जी.एन.एस) ता. 22 मुंबई भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 129.91 अंक यानि 0.39 फीसदी गिरकर 33,006 पर और निफ्टी 40 अंक यानि 0.40 फीसदी गिरकर 10,114.75 पर बंद हुआ। सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट से आज शेयर बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 32,963 तक और निफ्टी 10105 अंकों तक लुढ़क गया। बीएसई