बाजार में तेजी: सेंसेक्स 769 अंक की बढ़त के साथ 49370 के स्तर पर खुला
(जी.एन.एस.) ता. 2मुंबईएक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया, शेयर बाजारों ने जबरदस्त स्वागत किया। आज बजट के अगले दिन भी घरेलू शेयर बाजार में रौनक जारी है। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 769.47 अंक की तेजी के साथ 49370.08 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 230.80 अंक की तेजी के साथ 14512.00 अंक के