बाजार में शुक्रवार को कमजोरी दिख, सेंसेक्स 500 अंकों तक लुढ़का
(जी.एन.एस) ता. 16मुंबई बाजार में शुक्रवार को एक बार फिर कमजोरी दिख रही है। सेंसेक्स पांच सौ अंकों तक लुढ़क गया है। फिलहाल सेंक्सेक्स कल के स्तर से 341.60 अंक टूटकर 59,592.19 अंकों पर कारोबार कर कर रहा है। वहीं निफ्टी 97.70 अंक फिसलकर 17,779.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजार में डाऊ जोंस 173 अंक तो नैस्डैक 167 अंक गिरकर बंद हुआ।