बाडे़ में आग लगने से वहां रखा करीब 40 ट्रॉली चारा जलकर राख हुआ, करीब पौने 3 लाख का नुकसान
अजमेर (G.N.S)। जिले के किशनगढ़ के निकटवर्ती ग्राम ढाणी पुरोहितान में शनिवार को घर के पीछे बनाए गए बाडे़ में अचानक आग लगने से वहां रखा करीब पौने 3 लाख का चारा जलकर राख हो गया। आग की लपटों के कारण पास ही बने मकान में भी दरारें आई है। ग्रामीणों और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर मदनगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची।