बादलों के कारण अब बाजू मरोड़ वसूली पर उतरे निजी थर्मल प्लांट: मान
(जी.एन.एस) ता.14चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान सांसद भगवंत मान ने हद से ज्यादा महंगी बिजली ले रहे पंजाब के लोगों की फिक्र बयां करते हुए कहा कि पिछली बादल सरकार के गलत और लोक विरोधी समझौते के कारण निजी थर्मल प्लांट राज्य सरकार/ पी.एस. पी.सी.एल. की बाजू मरोड़ कर वसूली पर उतर आए हैं।नतीजे के तौर पर अगले एक-दो माह में बिजली प्रति यूनिट 10 पैसे महंगी हो