बादशाह, अर्जुन कानूनगो नए संगीत शो के लिए साथ आए
(जी.एन.एस) ता. 29मुंबईसंगीतकार लकी अली, सोनू निगम, बादशाह, दर्शन रावल, बेनी दयाल और पापोन सहित कई अन्य आगामी शो ‘अनएकेडमी अनविंड’ में अपनी मधुर प्रस्तुतियों से जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। रैपर बादशाह, जिन्होंने ‘पागल’, ‘पानी पानी’, ‘गेंदा फूल’ और ‘डीजे वाले बाबू’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए संगीत को श्रेय देते हैं। “यह शो उन संगीतकारों के साथ सहयोग करने