बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया के राजदूत बने एआर रहमान
(जी.एन.एस) ता. 30मुंबईऑस्कर और ग्रैमी विजेता भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान को भारत में बाफ्टा ब्रेकथ्रू पहल के राजदूत के रूप में चुना गया है। इस बारे में रहमान ने कहा, “मुझे, बाफ्टा के साथ काम करने को लेकर खुशी हो रही है, ताकि भारत को फिल्म, गेम्स और टेलीविजन में कुछ अद्भुत प्रतिभाएं मिल सके।”उन्होंने आगे कहा, “यह होनहार कलाकारों के लिए विश्व-प्रसिद्ध संगठन द्वारा समर्थित एक अनूठा अवसर है,