बाबर आजम की जोरदार फॉर्म जारी, 9 पारियों में 4 शतक
(जी.एन.एस) ता. 06मैनचेस्टरपाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर से बोल रहा है। इंगलैंड के खिलाफ मैनचैस्टर के मैदान पर पहले टेस्ट में बाबर ने 100 गेंदों पर 69 रन बनाकर 2018 से शुरू हुइ टेस्ट चैम्पियनशिप में बतौर बल्लेबाज अपनी मजबूती का अहसास दिला दिया। बाबर आजम इंगलैंड से टेस्ट शुरू होने से पहले 100 से ज्यादा की औसत से 615 रन बना चुके हैं