बाबा बर्फानी समिति माती द्वारा माती चैराहे पर हुआ एक विशाल भण्डारे का आयोजन
बाराबंकी । बाबा बर्फानी समिति माती द्वारा माती चैराहे पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने शामिल होकर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया। सदर विधायक ने भण्डारे में पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा प्रदेश में शान्ति के लिए हवन व पूजा की तथा बाद में अपने हाथों से भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया व विनोद यादव जमुवासी द्वारा