बारापूला फेज 2: शनिवार शाम से शुरू होगा ईस्ट दिल्ली से एम्स का ‘हवाई सफर’
(जी.एन.एस) ता. 28 नई दिल्ली शनिवार की शाम से लोग बारापूला एलिवेटेड रोड के फेज-2 का इस्तेमाल आने-जाने के लिए कर सकेंगे। CM केजरीवाल के हाथों उद्घाटन होने के बाद इस रोड पर ट्रैफिक चलने लगेगा। इसके बाद नोएडा और ईस्ट दिल्ली के अन्य इलाकों में रहने वाले लोग जाम में फंसे बिना सीधे एम्स और सफदरजंग पहुंच सकेंगे। इस एलिवेटेड रोड के खुलने से समय की बचत तो होगी