बाराबंकी:ई स्टांपिंग व्यवस्था कि रामनगर तहसील में हुई शुरुआत
रामनगर बाराबंकी। डीआईजी स्टांप अयोध्या अमरेश चंद्र त्रिपाठी ने उप निबंधक कार्यालय रामनगर पर स्टांपिंग व्यवस्था की शुरुआत की।पहले काश्तकार के रूप में धर्मेंद्र ने 63000 का स्टांप खरीदा। उन्होंने बताया कि बाराबंकी सदर के बाद रामनगर तहसील में स्टांपिंग की व्यवस्था लागू की गई है।जिसे एक स्टांप विक्रेता को ओटीपी कोड अलाट करके विक्रय का अधिकार दिया