बाराबंकी:एसपी ने कोतवाली का किया निरीक्षण,पत्रावलियों सही रखरखाव न होने से दिखे नाराज लगाई फटकार
,रामनगर बाराबंकी।एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने आकस्मिक कोतवाली रामनगर का निरीक्षण किया।एसपी के आकस्मिक पहुंचते ही थाने पर खलबली मच गई।कोतवाल थाने पर मौजूद नही थे।उन्हें फ़ोन कर के बुलाया गया।उसके बाद थाने की सारी पत्रावलियों देखा, रख रखाव सही न होने से नाराजगी जताई।कोतवाली निरीक्षक व एसएसआई से महिला