बाराबंकी:कई किलोमीटर लगा रहा जाम,खुलवाने के लिए पुलिस ने की कड़ी मशक्कत
रामनगर बाराबंकी।बाँदा बहराइच राजमार्ग घाघरा नदी पर बने संजय सेतु पर जर्जरीकरण की जब खबर अखबार में प्रमुखता से छपी तो तत्काल प्रशासन ने संज्ञान लेकर रविवार को पुल दुरुस्त कराने का काम लगवा दिया। एन एच आई के इंजीनियरों मशीनो के साथ काम पर लग गए। ज्ञात हो कि कल घाघरा नदी पर बने पुल के एप्रोज कट गए थे।जिससे पुल पर खतरा मंडराने लगा था।जब यह खबर अखबारो