बाराबंकी:चौकीदार की हत्या का खुलासा करने के लिए परिजनों ने किया गोंडा बहराइच हाईवे जाम
रामनगर बाराबंकी। मसौली में मेंथा आयल फैक्ट्री में बदमाशों द्वारा मारे बुधवार को मारे गए चौकीदार के परिजनों ने देर शाम रामनगर गोंडा हाईवे शव का प्रदर्शन किया।उनकी मांग थी कि तत्काल पुलिस द्वारा इस घटना का खुलासा किया जाए। करीब 3 घंटे तक ग्रामीणों परिजनों ने हाइवे बंद रखा। आखिरकार उप जिला अधिकारी डॉ जितेंद्र कटियार व सीओ एस के राय के समझाने के बाद परिजन मान गए।परिजनो की