बाराबंकी:डीपीआरओ ने किया लहडरा गांव में किया था मुद्रित शौचालय का निरीक्षण
,रामनगर बाराबंकी। डीपीआरओ ने लहडरा गांव में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा।डीपीआरओ रणविजय सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी अजय यादव के साथ दोपहर बाद लहडरा पँहुच कर निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय देखा।मौके पर उसकी पुताई का कार्य जारी था। अभी अंदर के कार्य बाकी थे। उन्होंने एडीओ पंचायत से फोन कर कहा कि कार्य जल्द पूरा करवा दें तथा जंहा जंहा अधूरे शौचालय