बाराबंकी:दरियाबाद क्षेत्र मे सड़के अपनी बदहाली पर बहा रही आंसू
जहां उत्तर प्रदेश सरकार गढ्ढा मुक्त सड़कें होने का दावा कर रही है वही विधानसभा दरियाबाद क्षेत्र मे कुछ सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है ।। बाराबंकी जिले की विधानसभा दरियाबाद क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह गढ्ढो मे तब्दील हो चकी है भिटरिया से दरियाबाद रोड ओवर ब्रिज पुल के पास बडा गढ्ढा आलियाबाद से गुलचप्पा होते हुए चमरौली की ओर जाने वाली सड़क चमरौली तक सड़क गढ्ढों मे