बाराबंकी:दुर्घटना का इंतजार कर रहा बिजली विभाग ,लटके तारों कि समस्या का नहीं निकाल सका कोई हल
रामनगर बाराबंकी। नगर पंचायत रामनगर के केसरीपुर में लटके तार जानलेवा बने हुए हैं।छतों को तार छूने वाले हैं।वविभाग न बदलवा रहा न कसवा रहा। कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा।नगर पंचायत के मोहल्ला केसरीपुर कादिराबाद एक वार्ड दो में नंगे तार लटक रहे हैं जब कि इन्हें केबल में कब के बदल जाने चाहिए थे। टेढ़े खम्भे भी कई जगह है जो सही किए जाने योग्य हैं। नंगे