बाराबंकी:दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत,परिजन हत्या होने की जता रहे आशंका
(जी एन एस),रामनगर बाराबंकी। देवसानी गांव के 35 वर्ष के व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत गई। घटना को पुलिस दुर्घटना में हुई मृत्यु बता रही है।वही परिजन हत्या होने की आशंका जता रहे है। पुलिस ने बताया कि देवसानी निवाशी 35 वर्षीय विक्रम की बीती रात 8 बजे अमोली कलां के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल ही गये। घायलवस्था में