बाराबंकी:देवा शरीफ में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
(जीएनएस) बाराबंकी। इंडियन स्टूडेंट पावर के तत्वाधान में देवा शरीफ में विशाल तिरंगायात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा संविधान को लेकर कौमी एकता गेट से प्रारंभ होकर यात्रा देवा रोड स्थित बाहर द्वार तक गई। तत्पश्चात वापस होकर गली में भ्रमण करते हुए अस्ताना रोड होते हुए मजार पर जाकर संपन्न हुई। इसके बाद वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने संविधान की रक्षा की सपथ ली । कौमी एकता तिरंगा