बाराबंकी:पत्नी के वियोग में गई पति की जान ,दस दिनों के अंदर हुई पति-पत्नी की मौत
रामनगर बाराबंकी।पत्नी का दसँवा संस्कार कर विस्तर आराम करते करते अचानक न जाने क्या हुआ कि पति ने भी दम तोड़ दिया। लोगो ने जब एक ही घर मे दस दिनों में दो मौतों को सुना तो वे भी रो पड़े। वाकया रामनगर कस्बे के धमेडी मुहल्ले का है। यंहा के रमेश मिश्र 55 साल की पत्नी का बीते दस दिन पहले देहांत हो गया था।उनका दाह संस्कार उन्होंने स्वयं