Home देश युपी बाराबंकी:पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व0 इन्दिरा गांधी में अपार साहस, निर्णय शक्ति और...
बाराबंकी:पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व0 इन्दिरा गांधी में अपार साहस, निर्णय शक्ति और धैर्य था-तनुज पुनिया
बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व0 इन्दिरा गांधी में अपार साहस, निर्णय शक्ति और धैर्य था आज इन्दिरा गांधी को सिर्फ इस कारण नही जाना जाता है कि वो पंडित जवाहर लाल नेहरू की बेटी थी बल्कि इन्दिरा गांधी अपनी प्रतिभा, राजनैतिक दृृढता, अदम्य साहस के लिये विश्व के राजनैतिक इतिहास में जानी जाती है। बैंको का राष्ट्रीयकरण, हरित क्रन्ति योजना, बंग्लादेश को स्वतंत्र राज्य बनाना, पेटेण्ट अधिनियम प्रिवीपर्स की समाप्ति