बाराबंकी:फल की दुकान पर मजदूरी करने वाले नाबालिक बच्चे की करेन्ट लगने से हुयी मौत
(जीएनएस) बाराबंकी। फल की दुकान पर मजदूरी करने वाले नाबालिक बच्चे की करेन्ट लगने से हुयी मौत परिवार मे मचा कोहराम । मामला ग्राम व थाना बदोसरांय का है जंहा का 15 वर्षीय शिवम पुत्र बैजू गौतम सईद फल वाले की दुकान पर काम करता था ।शनिवार को दिन मे करीब 11 बजे शिवम मोटर का तार जोडने गया था कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा बदोसरांय के निकट शिवम को