बाराबंकी:फूलों की होली मयूर नृत्य ने लोगों का मन मोहा
रामनगर बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के आखिरी दिन समापन के अवसर पर मथुरा से आई गीतांजलि शर्मा एंड ग्रुप में फूलों की होली मयूर नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही बटोरी। समापन अवसर पर हुए कार्यक्रम को देखने के लिए भी तमाम लोग जुटे राधा कृष्ण की वंदना से उन्होंने अपना कार्यक्रम शुरू किया। फिर आयो रे रसिया मोर बन आयो रसिया,पर मयूर नृत्य हुआ।आज बिरज में होली मेरे रसिया