बाराबंकी:बडनपुर गांव में चोरों ने जम कर उत्पात मचाया, दो घरों से लाखों की जेवर व नगदी साफ
रामनगर बाराबंकी।बीती रात थाना रामनगर के बडनपुर गांव में चोरों ने जम कर उत्पात मचाया। दो घरों से लाखों की जेवर व नगदी साफ कर दी जब कि एक घर का ताला तोड़ा मगर कुछ ले नही जा सके। एक का मोबाइल उठा ले गए। गांव में कई चोरी की घटनाओं से लोगों में डर बना है। बीती रात बड़नपुर निवासी माधव राज के घर अज्ञात चोर दीवार फांद कर आंगन