बाराबंकी:बरुवा नरेंद्रपुर में तीन दिवसीय रामलीला संपन्न
रामनगर बाराबंकी।तहसील क्षेत्र के ग्राम कुभरवा मजरे बरुआ नरेंद्रपुर मे तीन दिवसीय रामलीला महोत्सव में ताड़का वध धनुष भंग वा राम कलेवा के साथ संपन्न हुआ विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधान बदलू गौतम के संयोजन में समस्त ग्राम वासियों के द्वारा यह रामलीला आयोजन किया गया बदलूराम गौतम ने बताया यह रामलीला प्रत्येक वर्ष होती है रामलीला समारोह में दूर दराज के लोग रामलीला में