बाराबंकी:महादेवा महोत्सव में सूचना विभाग के कलाकारों के कार्यक्रम खूब सराहे जा रहे हैं
रामनगर बाराबंकी। महादेवा महोत्सव की सांस्कृतिक पंडाल में चौथे दिन सूचना विभाग द्वारा भेजी गई टीमों ने एक से एक बढ़कर शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया ।ग्रामीण युवा कला लोक मंच के कलाकार जमुना प्रसाद कनौजिया ने भोले बाबा के चलो हे नगरिया चलो दर्शन करिए सुनाकर भक्ति भावना में डुबो दिया। शंकर जादूगर ने पर्यावरण , वन संरक्षण, स्वच्छता ,बाल विवाह आदि पर जादू के