बाराबंकी:लूट की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने चौकीदार को उतारा मौत के घाट
रामनगर बाराबंकी। थाना क्षेत्र के सुधियामऊ कस्बे में घर की रखवाली करने वाले चौकीदार की हत्या कर दी गई।गनीमत यह रही कि घर में किसी प्रकार की लूटपाट नहीं हो सकी। घटना थाना रामनगर के सुधियामऊ कस्बे की है। यहां के निवासी मंसाराम जायसवाल के यहां करीब 40 साल से गांव के ही शंभु नौकरी करते थे। घर की देखभाल में लगे रहते थे।वही छत के ऊपर रात में सोते