बाराबंकी:विभाग ने जारी की अपील, बरसात में बिजली के खंभों व स्टे वायर से रहें दूर
रामसनेहीघाट बाराबंकी= बरसात के मौसम में बिजली के कारण कई दुर्घटनाएं सामने आती है। इसके मद्देनजर 33/11 विद्युत सब स्टेशन रामसनेहीघाट के अवर अभियंता राम चंद्र ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील जारी की है। उपभोक्ताओं से अपील की है कि टूटे तार, पोल, स्टे सेट अथवा ट्रांसफॉर्मर की जाली से दूर रहें और उन्हें न छुएं। किसी विद्युत यंत्र में आग लगने, करेंट आने या कोई अप्रिय घटना