बाराबंकी:श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, कई श्रृद्धालु घायल
(जीएनएस) बाराबंकी। कोटवाधाम में श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास साहेब बड़े बाबा के जन्मोत्सव समारोह से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में महिलाओं बच्चे समेत बीस श्रृद्धालु घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गोण्डा जिले से आए थे श्रद्धालु रू गोण्डा जिले के भटपुरवा, खरगू पुर इत्यादि गांवो से अस्सी श्रद्धालु