बाराबंकी:सप्लाई इंस्पेक्टर सिरौली गौसपुर शिकायत के बाद भी नहीं हटी,जनता में नाराजगी
विधायक ने डीएसओ से कहा था कि वितरण व्यवस्था से जनता है नाखुश,दूसरे को करे तैनात रामनगर बाराबंकी । जनता ने यूनिट काट कर राशन देने की बातें कहीं लेकिन डीएसओ ने कोई कार्यवाही नहीं की है। राशन वितरण व्यवस्था में तमाम कमियों के बाद भी विभाग चुप है। रामनगर ब्लॉक के आठ गांवों में राशन वितरण व्यवस्था की निगरानी तहसील सिरौलीगौसपुर के पूर्ति बिभाग से होती है लेकिन वँहा