बाराबंकी:सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हॉइवे पर शव रखकर किया प्रदर्शन
मसौली बाराबंकी। सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के हुए पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए घर ले जा रहे परिजनों ने चन्दनापुर मोड़ हॉइवे पर शव रखकर आर्थिक सहायता एव हत्या के खुलासे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुँचे एसडीएम रामनगर एव सीओ रामनगर ने आश्वासन देकर प्रदर्शन को समाप्त कराया इस दौरान करीब 2 घण्टे तक हॉइवे पर आवागमन बाधित रहा। बताते चले कि मसौली