बाराबंकी:सेल्फी भेज कर लगानी होगी हाजरी तब होगा राशन वितरण
रामनगर बाराबंकी। पहली मई से राशन वितरण कराने के लिए पूर्ति बिभाग तैयार है। इस बार जिन पर्यवेक्षणीय अधिकारियों व कर्मचारियों की डियूटी राशन वितरण करवाने में लगी है वे वितरण के सभी दिनों में अपनी उपस्थित की सेल्फी पूर्ति निरीक्षक को भेजेंगे।जंहा से सेल्फी नही आई वँहा कार्यवाही होगी। लाक डाउन अवधि में पूर्ति बिभाग द्वारा सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए करीब पांच हजार गरीबों के राशन कार्ड