बाराबंकी:हादसे के बाद जागा प्रशासन कराई साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था
रामनगर बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा के चल रहे सावनी मेले के दूसरे सोमवार पर हुए हादसे के बाद अब प्रशासन कुंभकरणी की नींद से जागा है। मेले में साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था सहित तमाम व्यवस्थाओं पर काम शुरू हो गया है।ज्ञात हो कि सावन मास के दूसरे सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्ध सावनी मेले में मेला प्रशासन की उदासीनता के चलते साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था अभरण सरोवर में बैरिकेडिंग व जाली