बाराबंकी:हैदरगढ़ पुलिस 02 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद
– बाराबंकी।भगवानदीन पुत्र हीरालाल निवासी पूरे मेहरवान मजरे वरांवा थाना हैदरगढ़ बाराबंकी ने हैदरगढ़ थाने पर सूचना दी कि मै अपनी पत्नी के साथ दवा ले के वापस आ रहा था कि वीरेन्द्र सिंह के मुर्गी फार्म के पास अज्ञात मोटर साइकिल सवार 02 लोगों ने मेरी पत्नी के नाक की चोगली खींच कर भाग गये। उक्त सूचना के आधार पर थाना हैदरगढ़ में मु0अ0सं0-58/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।