बाराबंकी: कई गांव हॉट स्पॉट एरिया घोषित किए गए सील
रामनगर बाराबंकी। विकास खंड रामनगर व सूरतगंज में 5 गांव हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। जिन्हें बांस बल्ली से सील कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी आनंद वर्धन ने बताया बताया कि हॉटस्पॉट घोषित इन ग्रामों में एक-एक व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया।जिनमे अमोली हिसामपुर, रेली बाजार मजरे ग्राम लोहटी जई 29 जून तक सील रहेगा वही पूरे जबर 10 जुलाई तक बरुवा नरेंद्रपुर 13 जुलाई तक तथा विकासखंड सूरतगंज