बाराबंकी: घर में घुसकर दो युवकों ने मचाया उत्पात परिवार को मारकर किया चोटिल
रामनगर बाराबंकी। मामूली विवाद में दो युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की और सामान तोड़ फोड़ डाला सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोटिलो को अस्पताल भिजवाया ।मामला रामनगर थाने के अगाँनपुर गांव का है।आसिफ ने बताया कि गांव के ही संजय वह आकाश सिंह ने शाम करीब 5:00 बजे घर में आकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और मना करने पर एक छोटे बच्चे को उठाकर फेंक दिया।यही