बाराबंकी: दहेज़ हत्या को लेकर पुलिस ने सास ससुर समेत 5 गिरफ्तार, भेजा जेल
—रामनगर पुलिस का सबसे बड़ा गुडवर्क रामनगर बाराबंकी। दहेज की खातिर दहेज़ लोभियों ने विवाहिता की दर्दनाक हत्या कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद ससुर, सास, पति जेठ समेत ननद को गिरफ्तार कर लिया। कुल पांच लोग इस हत्या में शामिल बताये जा रहे है। बताते चले की रोज़ रोज़ के झगडे से परेशान होकर ससुरालजनों ने ये कदम उठाया था।