बाराबंकी- निर्माण कार्य में शिकायत मिलने पर औचक निरीक्षण
बाराबंकी।उ०प्र० भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं यू.पी.सी.एल.डी.एफ. के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने बाराबंकी जनपद में सतरिख के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण परिसर में नालीयों के निर्माणाधीन कार्य में पीली ईँट व मसाले में बालू का प्रयोग कर निर्माण कार्य को करायें जाने की ख़बर समाचार पत्रों में एवं शिकायत मिलने पर आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उद्यान अधिकारी(इंचार्ज) श्री सौरभ कुमार द्वारा निर्माण कार्य में